Dragon Ball निर्माता Akira Toriyama का 68 की उम्र में निधन



Dragon Ball मंगा कलाकार और एनीमेशन निर्माता, Akira Toriyama का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। Akira Toriyama की 1 मार्च को एक तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा या जिसे आमतौर पर रक्तस्राव के रूप में जाना जाता है, से मृत्यु हो गई।

क्रिएटर Akira Toriyama की Dragon Ball एक ऐसी सीरीज है जिसने बच्चों से लेकर बड़े बुढो तक सबको इंटरटेन किया और सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई आज हम इसी एनीमेशन के क्रिएटर Akira Toriyama के बारे में बात करेंगे |इनका जन्म 1955 को जापान के नागौरयाईटी में हुआ था तोरियामा एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और उनकी एक बड़ी बहन भी है|

जब टोरियामा एलिमेंट्री स्कूल में थे तब उनके और उनके दोस्तों को ड्राइंग करना बहुत ज्यादा पसंद था और Toriyama अपने दोस्तों का भी ड्राइंग्स बनाया करते थे| मांगा में उनका इंटरेस्ट तब शुरू हुआ जब उन्होंने ओसमूह तेजुका के मांगा एस्ट्रो बॉय को पढ़ा और इसी से उन्हें इंस्पिरेशन लिया|

मांगा आर्टिस्ट बनने की पढ़ाई के बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया उनके एडवरटाइजिंग एजेंसी का नाम नागोरा एडवरटाइजिंग था मगर, कुछ सालों बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग एजेंसी को छोड़ दिया क्योंकि उनका इंटरेस्ट मांगा में था ना कि एडवरटाइजिंग एजेंसी में



उसे job को छोड़ने के बाद उन्होंने मांगा इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली और उन्होंने एक मंगा कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया पर अफसोस को जीत नहीं पाए |कुछ सालों बाद 1978 में उनकी पहली मांगा “वंडर आइलैंड वीकली शॉन एंड जंप” में पब्लिश हुई |उन्होंने उसके बाद बहुत सारे मांगा लिखा जिसने “अकीरा टोरिया” को इतना फेमस बनाया और डॉक्टर स्लम को अवार्ड भी मिले | 1983 में उनकी शादी नाचीमेंकमी से हुई और 10 सितंबर 1985 को ड्रैगन बॉल के वॉल्यूम वन को पब्लिश किया गया पब्लिश्ड होते ही Dragon Ball का मंगा बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया इसकी वजह से Akira Toriyama पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा फेमस हो गए सिर्फ और सिर्फ ड्रैगन बॉल की वजह से आपको पता ही होगा की वीकली शोन अंजाम वीकली मांगा पब्लिश करती है इसलिए Akira Toriyamaबहुत ही ज्यादा मेहनत करते थे क्योंकि उन्हें एक ही हफ्ता मिलता था मांगा लिखने के लिए इसकी वजह से तोरिया में ठीक से सो भी नहीं पाते थे उन 11 सालों में उन्होंने टोटल 42 वॉल्यूम्स बनाएं ड्रैगन बॉल के बारे में जब उनसे पूछा गया कि आपको ड्रैगन बॉल बनाने का आईडिया कैसे मिला तो उन्होंने बताया कि जर्नी टू द वेस्टजर्नी टू द वेस्ट एक चाइनीस स्टोरी है इसमें एक कैरेक्टर आता है मंकी किंग सन ऑफ कोंग इस कैरेक्टर से उन्हें इंस्पिरेशन मिलता है हमारे गोखों को बनाने का और दोनों भी बहुत ही ज्यादा सिमिलर दिखते हैं 1986 में इसका अनिमे सीरीज भी आया ड्रैगन बॉल नाम से जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया